
छाता,,,,, खायरा में लगातार बारिश से धान के खेतों में भरा 5 फुट पानी, किसानों के लिए आफत बना जल भराव।
पिछले दो दिनो से हुई लगातार बारिश के कारण छाता विधानसभा क्षेत्र के खायरा गांव में अत्यधिक जल भराव के कारण सभी तरह की फसलें प्रभावित हुई हैं।
खेतों में 5-5 फुट से एकत्रित हुए जल भराव के कारण किसान की धान की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है ,वही जलभराव के बारे में खायरा गांव के किसान बनवारी पांडेय ने बताया कि दूसरे क्षेत्र से हमारे क्षेत्र की तरफ अत्यधिक पानी भारी मात्रा में आ रहा है ,इस कारण हमारे खेत में धान की फसल खड़ी हुई है, उसमें पांच-पांच फुट पानी बना हुआ है, हम लोग पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं हमारे फसलें बर्बाद हो गई है, आने वाले गेहूं की फसल की बुवाई भी नहीं हो पाएगी बालक बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए भी कहां से व्यवस्था की जाएगी, हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द ही इसका निरीक्षण किया जाए और हमारी डूबी हुई फसल को बचाया जाए एवं उचित मुआवजा दिलाया जाए, वही इसी जगह पर गौशाला के लिए परली एकत्रित डिपो बनी हुई है, जो की अत्यधिक जल भराव के कारण पानी से चारों ओर से डूब गई है, और उसमें गायों का चारा जो है, वह संकट की स्थिति में है। वही पराली डिपो पर मौजूद सुपरवाइजर शिवम ने बताया कि बारिश के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर अत्यधिक मात्रा में आए हुए तेज पानी के कारण डिपो में रखी हुई पराली पानी के कारण खतिग्रस्त एवं बर्बाद हो गई,जो के पानी के कारण हुई है इसके आसपास तीन-तीन चार-चार फीट पानी भरा हुआ पड़ा है वहीं डिपो में कई हजार टन परली स्टॉक रखा हुआ है जो खराब होने की स्थिति में है।
इस दौरान गांव खायरा के बनवारी पांडे, भगवत प्रधान ,शिवम सुपरवाइजर,लक्ष्मण सिक्योरिटी गार्ड, मोती पांडेय, टाटा, कन्हैया, जगदीश प्रसाद, अर्जुन, आदि मौजूद रहे।
दिनेश जादौन।
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा