शेरगढ़/ आज कस्बा शेरगढ़ में उप कृषि अनाज मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,
जिलापंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह प्रधान गुलालपुरिया ने इस रक्त दान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया, अक्सर देखा जाता है शेरगढ़ में समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहते है
और युवा वर्ग में रक्तदान करने की होड़ मच जाती है , आज इस मौके पर प्रमोद पायला,बंशी शर्मा ,इदू दादा,माना पहलवान ,सचिन पायला,मदन पायला नकुल आदि ने रक्तदान किया और मौजूद रहे।

More Stories
धनगर समाज का गौरवपूर्ण न्यायपूर्ण इतिहास रहा , संगठन को करेंगे मजबूत,डॉक्टर यशपाल सिंह बघेल।
तहसील छाता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का आज 5वें दिन भी धरना जारी
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,