September 13, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भव्य दिव्य शोभायात्रा कस्बा छाता, 52 गांव के यदुवंश समाज के लोग शामिल हुए शोभायात्रा में शामिल।

Spread the love

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भव्य दिव्य शोभायात्रा कस्बा छाता, 52 गांव के यदुवंश समाज के लोग शामिल हुए शोभायात्रा में शामिल।

पीली पगड़ी बांध यदुवंश समाज ने दिया समाज में एकता का संदेश।

छाता/आज कृष्ण जन्माष्टमी है ,मथुरा के अलावा पूरे देश एवं विश्व भर में अजन्मे के जन्म को लेकर धूम मची हुई है। सभी लोग परम ब्रह्म के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए ललाइत आनंदित है। वहीं 52 गांव के यदुवंश समाज द्वारा शनिवार को शाम 4:00 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मथुरा जिले के साथ साथ कस्बा छाता में भी परम ब्रह्म के जन्मोत्सव को धूमधाम दिव्य तरीके से मानने के लिए भव्य शोभायात्रा निकाल गई। यह शोभायात्रा समाज के द्वारा पिछले 3 वर्षों से कस्बा छाता में निकाली जा रही है। शोभायात्रा में कई प्रांतों से यदुवंश समाज के लोग आकर शामिल हुए ।मंच पर विराजमान व कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का छाता की सरदारी ने पीली पगड़ी स्वाफा पहनाकर स्वागत किया , यह विशाल शोभा यात्रा कस्बा स्थित हनुमान बगीची से प्रारंभ हुई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, विशाल शोभा यात्रा में दिव्य और भव्य अलौकिक झांकियां व सुंदर प्रस्तुति देने वाले बैंड भी शामिल हुए ,क्षत्रिय समाज के युवा अपने हाथों में तलवार लेकर प्रदर्शन करते हुए भी दिखाई दिए। वही शोभा यात्रा में काली की झांकी भी देखने को मिली, बड़ी संख्या में कस्बा आसपास के लोग विशाल शोभा यात्रा को देखने के लिए उमड़ पड़े,वहीं थाना प्रभारी कमलेश सिंह कस्बा इंचार्ज राहुल चौधरी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम कर पुलिस फोर्स शोभायात्रा में शामिल हुई।

इस दौरान उदय पाल , प्रीतम प्रधान, राजपाल सिंह उर्फ झब्बों,वीरपाल, राधेलाल मास्टर, महावीर सिंह यदुवंशी, सुरेंद्र पाल, जीतपाल ,आर पी सिंह, हरिराम भगत जी, अजय सिंह एडवोकेट शंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष सूरजपाल सिंह यदुवंशी, श्याम सिंह ,रामबाबू अमीन ,फाल्गुन उर्फ कान्हा , पूरन ,ओमप्रकाश , भोजपाल, वेदपाल, धर्मेंद्र, विष्णु, प्रमोद जादौन, लव, टीकम, नंदो, भोला, फरसा वाला बाबा, नितिन जादौन शामिल हुए।

You may have missed