
Mcj के प्रदेश संयोजक बने मफतलाल अग्रवाल मथुरा, चंडीगढ़/, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में मफतलाल अग्रवाल को उत्तर प्रदेश का संयोजक घोषित करते हुए प्रदेश में संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी गई। पंचकूला हरियाणा की पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आयोजित मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बढ़ खालसा की उपस्थित में हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने जमीनी पत्रकारों की समस्या पर बोलते हुए कहां की ग्रामीण अंचल से छोटे छोटे कस्बों,शहरों पत्रकारिता करने वाले पत्रकार गंभीर संकट से गुजर रहे हैं
जिन्हें सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नही कराई जाती है आर्थिक या शारीरिक क्षति होने पर उनका और परिवार का जीवन अंधकार मय हो जाता है उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि पत्रकारों को बीमा, स्वास्थ्य चिकित्सा, सुरक्षा, बच्चों को उचित शिक्षा की सुविधा दी जाएं। मुख्यमंत्री के ओएसडी बढ़खालसा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं इनकी कर्मठता को बुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने खबरों की गंभीरता को लेकर कहा कि खबरों की विश्वनीयता को बनाए रखना पत्रकारों की जिम्मेदारी है जिसे सबको निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हरियाणा में पत्रकारों को बेहतर से बेहतर सुविधाओं के साथ उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएं साथ अगर किसी पत्रकार के सामने कोई संकट आए तो उनके लिए हर समय हाजिर रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संयोजक ललित शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल आदि ने संबोधित किया। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने बैठक में सर्वसम्मति से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, रश्मि बाल्यान को महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा, मफतलाल अग्रवाल मथुरा को उत्तर प्रदेश का संयोजक घोषित किया गया इसके अलावा अजेश कुमार को (दिल्ली) आर जी रायकोटी को पंजाब प्रदेश संयोजक,कासिम खान को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष,राजेश राठौड़ हिमाचल एवं प्रीति को हरियाणा का सहसंयोजक घोषित किया गया।इस अवसर पर मफतलाल अग्रवाल को राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड 2025 से समाचार क्यारी ग्रुप द्वारा सम्मानित किया एवं प्रदेश संयोजक बनने पर ओएसडी बढ़खालसा,राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने गुलदस्ता प्रदान बधाई दी।राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यूएई से नेपाल सिंह शहरावत, हिमाचल से शांति गौतम, दिल्ली से वीरेंद्र सैनी, उत्तर प्रदेश से सुरेश उपमन्यु, पंचकूला से अनिल आर्य, चंडीगढ़ से विजेश कुमार, राजस्थान से घनश्याम एस बाघी, योगेश जोशी, शिवकुमार शर्मा, यमुनानगर से राकेश भारतीय, नवाब खान, रामकिशन, सुनील शर्मा, राजेश, रविंद्र चौहान, करनाल से राजेश भारतीय भारत ढिल्लों राजीव ठाकुर , गुरुग्राम से सोमवीर सिंह सहित आठ राज्यों के अनेकों पत्रकारों ने भागीदारी की।
Entdecke limitierte Modelle bei JD Sports – die Adresse für exklusive Sneaker.