
कोसी कलां से फन्नू कुरैशी की रिपोर्ट
पंचवटी मंदिर के पास स्थित खेत में भरा औद्योगिक इकाईयों का कैमीकल युक्त गंदा पानी।
पशुओं का चारा, गरीबों को निवाला निगल गया औद्योगिक क्षेत्र
कोसीकलां। नगर के नवीपुर कोटवन औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाईयों से निकलने वाला गंदा कैमीकल युक्त पानी पषुओं का चारा और गरीबों का निवाला निगल गया। इकाई संचालकांे की हठधर्मिता के कारण इसका दंष झेलना पड रहा है। पंचवटी मंदिर के महंत ने डायल हैल्पलाइन 1076 पर मामले की षिकायत की है।
पंचवटी मंदिर के महंत सीताराम गिरी महाराज सदस्य जूनागढ अखाडा एवं उनके चेला पवन महाराज ने बताया कि आगरा कैनाल में गत करीब डेढ माह से अज्ञात कारणों से पानी नहीं आ रहा है, इसलिए कैनाल खाली है। कोटवन औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई संचालकों की पोल न खुले इसलिए इकाई संचालाकों ने इकाई से निकलने वाले गंदे कैमीकल युक्त पानी जो कैनाल में जाया करता था, के बहाव को कैनाल की ओर से बंद कर मंदिर की तरफ काट दिया है, जिससे समूचे मंदिर परिसर में तो पानी भर ही गया साथ ही खेत भी गंदे पानी से लबालब हो गए है। महंत ने बताया कि मदिर के आसपास पुरानेे खेत और जंगल है, जिनमें उगने वाली घास एवं अन्य खाद पदार्थ को मंदिर में स्थित गौषाला के आधा दर्जन गाय, बछडा सहित आसपास के आने वाले पषुओं का चारा इस समय कैमीकल युक्त पानी से लवालव हो गया, इसके अलाबा जंगल में जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया, जिसमें जाकर गरीब लोग लकडी बीनकर ले जाते है और उनको जलाकर दो जून का निवाला पकाते हैं। मदिर के महंत सीताराम बाबा ने मामले की षिकायत डायल हैल्पलाइन 1076 पर की है। उन्होने षिकायत का संज्ञान लेने के मामले में बताया कि मामले की जांच थाना पुलिस को सौंपी गयी है।
मुख्यमंत्री से प्रषासनिक मषीनरी की करेंगें षिकायत
महंत सीताराम गिरी महाराज ने बताया कि कभी करीब तीन चार वर्ष पूर्व मंदिर में स्थित देषी गाय को कोई चुरा कर ले गया था, जिसमें सभी नगर के गणमान्य लोग, नेता एवं भक्त पहुंचे थे। उन्होने बताया कि यहां मंदिर, बगीची, गौषाला स्थित है। यहां तकरीबन प्रतिदिन साधू संत, महात्मा, कथा व्यास, कावंडिये, आदि विश्राम के लिए ठहरते है। बावजूद यहा सौचालय नेहीं है। उन्होने बताया कि कई बार उन्होने पालिका प्रषासन, ग्राम पंचायत, सहित उच्चाधिकारियों से षिकायत की लेकिन मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई। सीताराम महाराज ने बताया कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री से मिलकर यहां के प्रषासनिक मषीनरी की षिकायत करेंगें
More Stories
छाता का ऐतिहासिक कुश्ती दंगल 3 अक्टूबर तैयारियां जोरों पर दंगल कमेटी के द्वारा बताया गया।
प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ, किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो-लक्ष्मीनारायण
हिंदी दिवस पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित* *गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री उत्तर प्रदेश चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे मुख्य अतिथि*