September 25, 2025

Star News 21

Suresh Upmanyu Editor in Cheif 9917125300

प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ, किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो-लक्ष्मीनारायण

Spread the love

प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ, किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो-लक्ष्मीनारायण

कोसी कलां से फन्नू कुरैशी की रिपोर्ट
कोसीकलां। नगर के निकासा क्षेत्र में मंगलवार की सांय पहुंचे केबिनेट मंत्री ने पीडित को सरकार द्वारा दी गयी लाखों रूपये की मुआवजा राषि के चैक दिए। इस दौरान दपंति की आखें नम हो गई। मंत्री ने कहा कि मुआवजा राषि से मासूमांे की कमी पूरी नहीं हो सकती।

उल्लेखनीय हो कि गत दिनों क्षेत्र में अधिक बारिष के कारण लोगों को काफी परेषानियों का सामना करना पडा था। काफी स्थानों पर वाढ जैसी आपदाओं का सामना करना पडा। इसी के चलते गत माह 12 अगस्त को निकासा क्षेत्र में हाजी मंगा के मकान में एक कमरे की छत अचानक भरभराकर जमीदोंज हो गई थी, जिसमें सो रहे दो मासूमों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। प्राकृतिक आपदा मानते हुए पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने केबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण से मुआवजा सहायता राषि दिलाने की मांग की थी। केबिनेट मंत्री की मांग पर प्रदेष सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को प्राकृतिक आपदा माना और मुआवजा राषि के रूप में मृतक आश्रितों को चार-चार लाख के चैक दिए। मंगलवार को केबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल के साथ निकासा स्थित पीडित के घर पहुंचे औेर आठ लाख रूपए के प्रतीकात्मक चैक पीडित दंपति को दिए। केबिनेट मंत्री ने कहा कि उक्त रूपयों से मासूमों की कमी तो पूरी नहीं होगी, लेकिन प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है चाहे वह पीड़ित किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो सरकार अपना फर्ज निभा रही है। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित की सहायता करना और उसको न्याय दिलाना योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस मौके पर उनके साथ उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता भूषण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल, कन्हैयालाल गोयल, होती चौधरी, सहित आस मोहम्मद अल्ताफ कुरेशी, जाहिद कुरैशी, सहित् सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

You may have missed