
बरसाना, तीर्थ स्थल बरसाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम आपको समय समय पर देखने को मिलते है। वही बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की जिलाटीम ने बरसाना में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल प्रखंड की मंगलवार को बैठक सारा देवी धर्मशाला बरसाना में की गयी।
बैठक में जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद महाराज, जिला संयोजक राजू राजपूत, जिला सह संयोजक राम तोमर, पूर्णकालिक योगेश के सानिध्य में बरसाना के बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोपाल को बनाया गया।


वही सह संयोजक नकुल, गौरक्षा प्रमुख नवल, सह गौरक्षा प्रमुख कान्हा, प्रचार प्रसार प्रमुख राजेश, सुरक्षा प्रमुख सागर, मिलन प्रमुख भोला बनाया गया है, इन सभी कार्यकर्ताओं को बरसाना प्रखंड बजरंग दल की जिम्मेदारी दी गई।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू