
छाता मथुरा।
पिछले दिनों मथुरा जनपद की छाता कोतवाली इलाके में हुई लूट के मामले में पुलिस द्वाराव्यापक रूप एवम गहनता से इस केस की जांच पड़ताल की जा रही थी, पुलिस और स्वाट टीम को खास मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट करने वाले बदमाश गांव विडावली की तरफ आने वाले हैं, पुलिस द्वारा अकबरपुर पिलौरा बंबा के पास चेकिंग आरंभ कर दी गई, चेकिंग में बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया, पुलिस के रुकने इशारे के बाद बदमाश नहीं रुके और उनके द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया, पुलिस ने आत्मरक्षात बदमाशों गोली मारकर घायल कर दिया, जिसमें पता चला कि यह बदमाश वही हैं जिनके द्वारा 28 दिसम्बर 2023 को माइक्रोफाइनेंस कर्मी से एक लाख बत्तीस हजार की लूट की थी।
, छाता पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशो से हुई मुठभेड़ दो अभियुक्तगण 1- जगदीश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी नबीपुर थाना हाईवे मथुरा(घायल)
2- अनिल पुत्र प्रीतम ठाकुर निवासी ग्राम उसपार थाना हाईवे मथुरा घायल हैं, जिनके पैर में गोली लगी है, गोली लगने से हुए घायल /गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तमंचा .315 बोर मय खोखा कारतूस .315 बोर व लूट के 24000/- रू0 बरामद किये गये । पैर में गोली लगे हुए हुए घायलों को उपचार हेतु सीएचसी छाता में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों का एक साथी मौके से भागते हुए फरार हो है,जिसका नाम बदमाश बबलू पुत्र करण ठाकुर निवासी विड़ावली थाना छाता है, जिसकी तलाश की जा रही है । पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी छाता त्रिलोकी सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार व स्वाट टीम मौजूद रहे।
बाइट,SP ग्रामीण त्रिगुण विशेन।
रिपोर्ट,,, दिनेश जादौन तहसील छाता जनपद मथुरा।
More Stories
पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा उपजा प्रदेश अध्यक्ष
जीएलए के विधि छात्र रौनक उपमन्यु ने 251 प्रथम पुरस्कार जीतकर ब्रज का नाम देशभर में किया रोशन
माताजी गोशाला में मोरारी बापू ने सुनाई श्रीराम जन्म की कथा