छाता कोतवाली के रजवाह में तैरता हुआ मिला सिर कटा अज्ञात युवक का शव।
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
थाना छाता कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरसाना रोड व गोवर्धन रोड के मध्य रनवारी गांव की सीमा पर सहार रजवाह में आज दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा हुआ निर्वस्त्र शव तैरता हुआ मिला।
रजवाह में बहकर जाने वाले शव की सूचना किसी व्यक्ति के द्वारा थाना छाता कोतवाली पुलिस को दी गई, तत्काल इलाका पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची गई और रजवाह में बहकर जाने वाले शव को किनारे लगाकर रजवाह से बाहर निकाल कर, शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया। वहीं मृतक अज्ञात युवक के शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि शब कई दिन पुराना बहकर आया हुआ है, मृतक का सिर धड से अलग है ,मृतक अज्ञात युवक के शरीर पर कोई भी कपड़े नही थे, वह निर्वस्त्र था, अभी तक न उसकी कोई उम्र का अंदाजा लगा और न कोई भी पहचान का चिन्ह मिल पाया। वही शब के बारे में स्थानीय लोगों एवं किसानों के द्वारा बताया गया। एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी बंबा में बहती हुई जा रही थी हम लोग यहां पर नजदीकी खेतों में धान की फसल लग रहे थे ऐसा प्रतीत होता है कि कई दिन पहले इस युवक बंबा में डाल दिया गया। छाता पुलिस मौके पर है गहनता से जांच पड़ताल में लगी हुई है।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू