छाता,,,, चेन्नई में आयोजित हुई जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में छाता के नरी गांव के तीन कबड्डी खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत कर आज अपने गांव वापस आए, इस दौरान पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सभी गांव वासियों ने खिलाडियों के गांव में आने पर जोरदार स्वागत सम्मान किया,
गांव के लोग खिलाड़ियों को लेने के लिए नरी सेमरी नेशनल हाईवे 19 पर बैंड एवं डीजे को लेकर पहुंच गया, वही गांव पहुंचने पर खिलाड़ियों ने सबसे पहले माता नरी सेमरी मंदिर पर दर्शन कर शीश नवाया। वही गांव में पहुंचकर सम्मानित सरदारी एवं खिलाड़ियों ने सबसे पहले प्रसिद्ध नरी गांव के दाऊजी महाराज मंदिर पर दर्शन कर पूजा अर्चना की वही अपने घर पहुंचने पर गांव वालों के द्वारा तीनों खिलाड़ियों को माला दुपट्टा स्वफा तिलक लगाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया, वही खिलाड़ियों के अभिवावकों के द्वारा पत्रकारों एवं समाज के सामाजिक व्यक्तियों का स्वफा दुप्पटा पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया, इस दौरान आने वाले खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे गांव से तैयारी के बल पर युवा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में मेडल ला चुके हैं। आज फ़िर गांव के युवा कबड्डी में गोल्ड मेडल
पदक जीत कर आए हैं।
रिपोर्टर,,दिनेश जादौन छाता

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू