रिपोर्ट- LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ..
बरसाना, श्रीराधाष्टमी के जन्माभिषेक के बाद श्रीराधारानी के मन्दिर पर बरसाना वासियों सहित बहार से आये सभी श्रृद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से दो भक्तों द्वारा अलग अलग प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पुष्प वर्षा की गयी।
जन्माभिषेक पर व बाद में भक्तगणों द्वारा दर्शन, परिक्रमा करने के समय बरसाना के पूर्व चैयरमैन व वरिष्ठ समाजसेवी बलराज चौधरी द्वारा हेलीकॉप्टर में बैठ कुन्तलों पुष्पों से श्रीराधारानी और उनके भक्तों का आकाश मार्ग से बरसा कर स्वागत व अभिनन्दन किया है। बरसाना के पूर्व चैयरमैन बलराज चौधरी द्वारा बरसाना वासियों के लिए एम्बुलेंस सेवा भी कई वर्षो से करते चले आ रहे हैं। इसी प्रकार कई वर्षों से लगातार रंगीली होली और श्रीराधाष्टमी पर श्रीराधारानी व उनके भक्तों की पुष्प वर्षा कर सेवा करते आ रहे है।

More Stories
जली पराली तो किसान का कर दिया शांति भंग में चालान प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से किसान यूनियन में भारी आक्रोश
दीपावली के मौके पर छाता के अधिकारी दौड़े किसानों के खेतों में। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा पराली जलाने पर रोक
21000 दीपों का भव्य आकर्षक नजारा दीपोत्सव मेला 2025 छाता नगर पंचायत द्वारा आयोजित हुआ