छाता) सावन मास के प्रथम सोमबार के अवसर पर मैन बाजार स्थित रत्नेस्वर महादेब मन्दिर में बाबा भोले नाथ के भक्तों ने बम बम भोले के जयकारे लगाये भगवान शिव को यह श्रावण माह सबसे ज्यादा प्रिय होता है ,जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं तो भगवान खुश होकर भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं ,मंदिर सेवाधिकारी गौरव अविरल सास्त्री ने बताया भगवान शिव को प्रसन्न करने का उत्तम माह सावन है जिसमे विभन्न प्रकार के फलों के रस से रुद्रभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।

साथ ही जो शिव भक्त दीप दान करता है उसकी आयु लंबी होती है और भगवान शिव की कृपा का पात्र होता है भगवान शिव को शमी व विल्वपत्र अति प्रिय है जिससे भगवान जल्द ही प्रसन्न होते है संध्या काल मे महिला मंडली द्वारा भोले के भजनों से भोलेनाथ को रिझाते है ।

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू