आगरा कैनाल में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में कूदा,लोगो ने कूदकर बचाई जान।
ब्रेक फेल होने से ट्रैक्टर ट्राली नहर में जा कूदे।

छाता के समीपवर्ती गांव खायरा में
खेत पर धान लगाकर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे बरसाना के मजदूरों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर आगरा कैनाल भदावल के पास नहर में जा कूदा । बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 25 महिला मजदूर सवार थे,अचानक से नहर में गिरे हुए ट्रैक्टर से कूद कर दर्जनों की संख्या में बैठे हुए मजदूरों ने अपनी जान बचाई और चीख पुकार मच गई, शोर सुन रास्ता आने जाने वाले राहगीरों की मदद से नहर में कूदी ट्रैक्टर ट्राली में से मजदूर लोगों को जल्द बाहर निकाला गया,ज्यादातर लोगों के हाथ पैरों में चोटे आई हैं जिन्हें छाता बरसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और कोई भी जनहानि नहीं हुई।
ट्रैक्टर नहर में गिरते देख चालक व सभी मजदूर ट्रैक्टर से कूद पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में लोगों को हल्की चोटे आई हैं कोई गम्भीर चोट नहीं लगी।
दिनेश जादौन

More Stories
बरसाना के गांव में बदमाशों का कहर, 35 वर्षीय युवक महादेव की कुल्हाड़ी के काटकर निर्मम हत्या की,
गजेन्द्र परिहार की माता के निधन पर शोक सभा, नरेश टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
लाडली जी के धाम में नित्य बरसता हैं रस : रमेश भाई ओझा माताजी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हुआ शुरू